चीन की धमकी, भारत नहीं माना तो हाेगा ताकत का इस्तेमाल

China threatens, India does not consider military use
चीन की धमकी, भारत नहीं माना तो हाेगा ताकत का इस्तेमाल
चीन की धमकी, भारत नहीं माना तो हाेगा ताकत का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, बीजिंग. भारत-चीन के बीच सिक्किम में डोकलाम इलाके को लेकर जारी तनातनी के बीच चीन के एक विशेषज्ञ ने धमकीभरे अंदाज में कहा है कि अगर भारत, चीन की बात नहीं सुनता है तो चीन अपनी सैन्य ताकत का इस्तेमाल करने को मजबूर हो जाएगा।

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स से बातचीत में शंघाई अकैडमी ऑफ सोशल साइंसेज के रिसर्च फेलो हू झियोंग ने कहा, 'चीन इतिहास का हवाला देते हुए भारत को समझाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है और शांति से समस्या के समाधान के लिए ईमानदारी से काम रहा है। अगर भारत नहीं सुनता है, तो फिर चीन के पास समस्या को सुलझाने के लिए सैन्य तरीका आजमाने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा।'

हू ने दावा किया कि भारत इसलिए चीन को उकसा रहा है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने यह साबित करना चाहता था कि भारत, चीन से टक्कर लेने का माद्दा रखता है। हू ने कहा कि ट्रंप ओबामा की तरह नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'ओबामा का मानना था कि भारत उनके लिए इसलिए अहम है, क्योंकि दोनों देशों के मूल्य एक जैसे हैं, लेकिन ट्रंप बहुत व्यावहारिक हैं। वो भारत को एक महत्वपूर्ण साथी के तौर पर नहीं देखते, क्योंकि उनकी नजर में भारत, चीन से टक्कर लेने के लिए बहुत कमजोर है।'

Created On :   4 July 2017 4:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story