कांग्रेस का आरोप- चीन की घुसपैठ को हल्के में ले रही सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को केन्द्र पर चीनी घुसपैठ को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि हमारी सरकार घुसपैठ को अतिक्रमण कह रही है। जब आप ही घुसपैठ को अतिक्रमण कहकर अधिक तवज्जो नहीं दे रहे हैं तो आप उससे कैसे लड़ेंगे? कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार संभावित हमले से निपटने के लिए समुचित कदम उठाए या राजनयिक माध्यमों से चीन के साथ शीघ्र बातचीत करे।
केन्द्रीय मंत्रियों पर केवल भाषण देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने सवाल किया कि सरकार बार बार होने वाली घुसपैठों से कैसे निपटना चाहती है जबकि वह स्वयं इस खतरे को अतिक्रमण कहकर अधिक तवज्जो नहीं दे रही है। उन्होंने दावा किया, 'सरकार केवल भाषण दे रही है। घुसपैठिये लगातार भारत में प्रवेश कर रहे हैं। यह रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। ऐसा पहले कभी नही हुआ।'
सिक्किम के समीप डोकलाम क्षेत्र में भारतीय सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बारे में पूछे जाने पर माकन ने कहा कि यदि सरकार पहले से ही तैयार रहती तो घुसपैठ होती ही नहीं।
उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल बातें करती है। माकन ने आगे कहा कि मोदी सरकार को जमीनी स्तर पर अपने को तैयार करना होगा ताकि वह चीन या पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर किसी संभावित हमले के लिए तैयार रहे।
Created On :   4 July 2017 7:58 PM IST