ड्रैगन ने फिर उगली आग, सीमा पर सैनिक बढ़ाने की गीदड़ भभकी

chinese army says it will safeguard its sovereignty at any cost
ड्रैगन ने फिर उगली आग, सीमा पर सैनिक बढ़ाने की गीदड़ भभकी
ड्रैगन ने फिर उगली आग, सीमा पर सैनिक बढ़ाने की गीदड़ भभकी

डिजिटल डेस्क, पेइचिंग। भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बाद चीनी मीडिया ही नहीं चीनी सेना के अधिकारी भी बौखला गए हैं। डोकलाम को लेकर चीन (ड्रैगन) लगातार आग उगल रहा है। अब चीन का अधिकृत बयान सामने आया है, जिसमें ड्रैगन ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि भारत विवादित क्षेत्र से अपनी सेना पीछे हटा ले वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा, क्योंकि पहाड़ से टकराना भारत के वश की बात  नहीं है।

अब तक चीन अपने सरकारी मीडिया से डोकलाम पर जारी तनातनी को लेकर युद्ध की धमकी देता था, लेकिन अब भारत को युद्ध की चेतावनी चीनी सेना ही दे रही है। सोमवार को चीन की सेना के प्रवक्ता वू चिऐन ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि 'चीनी सेना का 90 साल का इतिहास हमारी क्षमता को साबित करता है। पहाड़ को हिलाना तो मुमकिन है, पर चीन की सेना को नहीं।' इसलिए भारत डोकलाम से अपने कदम पीछे खींच ले। भारत किसी भ्रम में न रहे। हम हर कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे। भारत यदि पीछे नहीं हटा तो चीन डोकलाम में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा देगा।'

क्या है डोकलाम विवाद 
डोकलाम में पूरा विवाद सड़क निर्माण को लेकर शुरू हुआ था। इसका जिक्र करते हुए चिऐन ने कहा 'जून मध्य में चीनी सेना ने सड़क निर्माण की जिम्मेदारी ली थी। डोकलाम चीन का है और अपने क्षेत्र में सड़क बनाना एक सामान्य घटना है। भारत पर सीमा उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चिऐन ने कहा कि भारत का चीन के क्षेत्र में घुसना अंतरराष्ट्रीय सीमा का गंभीर उल्लंघन है और यह अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है।'

बातचीत तभी, जब भारत सैनिक पीछे हटाए 
चीन ने पहले ही कहा है कि भारत से किसी भी तरह की बातचीत तभी होगी, जब भारत के सैनिक पीछे हटेंगे। इसको दोहराते हुए चीनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि 'हम भारत से आग्रह करते हैं कि वह अपने सैनिकों को वापस बुलाए, यह समस्या हल करने की बुनियादी शर्त है। इस पूरे क्षेत्र में शांति बॉर्डर में जारी शांति पर ही निर्भर करती है।' चीनी मीडिया लगातार युद्ध की धमकियों से भारत पर दबाव बनाने की कोशिश में है। जारी हालातों को देखते हुए भारत ने भी साफ कहा है कि वह किसी दवाब के आगे नहीं झुकेगा। भारतीय सेना ने किसी कीमत पर पीछे न हटने के संकेत डोकलाम में तंबू गाड़कर पहले ही दे दिए हैं।

 

Created On :   24 July 2017 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story