चिराग ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देने पर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया
- चिराग ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देने पर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया
पटना, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार की एक रैली में दिवंगत केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उनके बेटे चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया।
चिराग ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री बिहार आए और मेरे पिता को सच्चा दोस्त बताकर उनके प्रति सम्मान दर्शाया। उनका बयान कि वह अपनी अंतिम सांस तक उनके लिए खड़े थे, मुझे भावुक कर गया। बेटे के रूप में मेरे पिता के लिए मोदी जी का स्नेह और इज्जत देखकर अच्छा लगना स्वभाविक है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार हूं।
सासाराम रैली के दौरान, मोदी ने राम विलास पासवान और राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने हुए कहा कि उन्होंने बिहार से अपने दो करीबी दोस्तों को खो दिया।
आरएचए/एएनएम
Created On :   23 Oct 2020 8:01 PM IST