- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Chirag writes to Uddhav Thackeray for a fair investigation into Sushant's death
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए चिराग ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र

हाईलाइट
- सुशांत की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए चिराग ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र
नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। अभिनेता से राजनेता बने चिराग पासवान ने इस मामले को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत बिहार के गौरव थे और पूरा बिहार उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहा है।
लोजपा अध्यक्ष ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।
चिराग ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनकी फोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए पत्र में लिखा, हर बिहारवासियों की तरफ से मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं ताकि भविष्य में कोई प्रतिभाशाली गुटबंदी का शिकार न हो।
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि सुशांत सिंह के करीबियों ने उनकी आत्महत्या के पीछे छिपी किसी साजिश की ओर इशारा किया है और उनका मानना है कि सुशांत भारतीय फिल्म जगत में पनप रही गुटबंदी का शिकार हुए।
चिराग ने कहा, स्व. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का करीबी होने के नाते मैं इतना जरूर जानता हूं कि वह एक साफ दिल के मेहनती और प्रतिभाशाली व्यक्ति थे।
सुशांत सिंह राजपूत को इसी महीने 14 जून को उनके मुंबई स्थित आवास पर फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला है।
छोटे परदे से अपने करियर की शुरुआतआत करने के बाद बड़े रूपहले परदे पर क्रिकेटर एमएस धोनी पर बनी बायोपिक फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी से काफी शोहरत पाई थी। सुशांत सिंह राजपूत ने 2013 में फिल्म काई पो चे से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : सांसद मनोज तिवारी पहुंचे सुशांत के घर, मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार संकटकाल में प्रचार से ज्यादा समाधान पर दे ध्यान : प्रियंका
दैनिक भास्कर हिंदी: केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, बिना श्रद्धालुओं के निकाल सकते हैं रथ यात्रा
दैनिक भास्कर हिंदी: सरकार शारीरिक शोषण करने वालों के खिलाफ तुरंत जांच बैठाए : अखिलेश
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र: मोमोज वाला निकला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए सैकड़ों लोग, बढ़ी प्रशासन की चिंता