चिटफंड मामला : सीबीआई ने तृणमूल सांसद ओ. ब्रायन को किया तलब
- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ. ब्रायन को सारदा चिट फंड घोटाले की जांच के सिलसिले में तलब किया है
- बंगाल के वरिष्ठ तृणमूल नेता को अगस्त के पहले सप्ताह में एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है
बंगाल के वरिष्ठ तृणमूल नेता को अगस्त के पहले सप्ताह में एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
ओ. ब्रायन को इससे पहले भी सीबीआई द्वारा बुलाया गया था, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए वह नहीं मिले थे।
सीबीआई द्वारा भेजे सम्मन के बाद ओ. ब्रायन ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र जागो बांग्ला के संपादक सुब्रत बख्शी और उन्हें (प्रकाशक) को एक महीने पहले एजेंसी द्वारा समन जारी किया गया था।
उन्होंने कहा कि उन्हें शुक्रवार की दोपहर दो बजे सीबीआई नोटिस दिया गया था। यह लगभग वही समय था जब उनकी पार्टी ने राज्यसभा में सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून में संशोधन का विरोध करने के लिए प्रस्ताव लाया था।
उल्लेखनीय है कि करोड़ों रुपयों के चिट फंड मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर इस महीने की शुरुआत में बंगाली कलाकार सुभाप्रसन्ना और व्यवसायी सिबजी पांजा को भी तलब किया था।
--आईएएनएस
Created On :   27 July 2019 8:00 PM IST