सीआईएसएफ ने गोवा एयरपोर्ट पर कैश से भरा बैग यात्री को लौटाया
By - Bhaskar Hindi |5 Dec 2020 11:30 AM IST
सीआईएसएफ ने गोवा एयरपोर्ट पर कैश से भरा बैग यात्री को लौटाया
हाईलाइट
- सीआईएसएफ ने गोवा एयरपोर्ट पर कैश से भरा बैग यात्री को लौटाया
पणजी, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। गोवा के डाम्बोलिम हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ जवान ने 4.85 लाख रुपये से भरा बैग एक यात्री को लौटा दिया। यात्री यह बैग मुम्बई से आने के बाद यहां भूल गया था।
सीआईएसएफ ने एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी।
सीआईएसएफ के मुताबिक उसके सब-इंस्पेक्टर दयानंद ने शुक्रवार दोपहर को पहले उस बैग को देखा, जो यात्री इंडिगो एयरलाइन से गोवा आने के बाद हवाई अड्डे पर ही भूल गया था।
उसने तुरंत बम निरोधी दस्ते को सूचित किया। बैग की जांच की गई तो पता चला कि वह नोटों से भरा है।
इससके बाद सीसीटीवी की मदद से बैग के मालिक का पता लगाया गया और फिर उससे सम्पर्क करते हुए उसे बैग सौंप दिया गया।
जेएनएस
Created On :   5 Dec 2020 5:00 PM IST
Tags
Next Story