सीआईएसएफ ने श्रीनगर हवाईअड्डे की सुरक्षा संभाली
- सीआईएसएफ ने श्रीनगर हवाईअड्डे की सुरक्षा संभाली
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को अति संवेदनशील और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण श्रीनगर हवाईअड्डे की सुरक्षा का जिम्मा जम्मू-कश्मीर पुलिस से ले लिया।
अर्धसैनिक बल ने कहा कि एक वरिष्ठ कमांडेंट रैंक अधिकारी की अगुवाई वाली एक सीआईएसएफ यूनिट 24 घंटे हवाईअड्डा की सुरक्षा करेगी। यह फैसला इस साल की शुरुआत में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया था। इसके साथ सीआईएसएफ के सुरक्षा कवर के तहत 62 हवाई अड्डे आ गए हैं।
1.40 लाख की संख्या वाला बल देश का एक प्रमुख मल्टी स्किल्ड सुरक्षा एजेंसी है, जिसे विभिन्न क्षेत्रों में देश के प्रमुख बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए सुरक्षा प्रदान करने का अधिकार दिया गया है।
सीआईएसएफ वर्तमान में परमाणु प्रतिष्ठानों, अंतरिक्ष प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों, संवेदनशील सरकारी भवनों और विरासत स्थलों को सुरक्षा कवच प्रदान कर रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन सहित इन विशेष प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए देश भर में सीआईएसएफ की 348 यूनिट तैनात हैं।
Created On :   26 Feb 2020 11:00 PM IST