गुजरात चुनाव : टिकट को लेकर BJP में बगावत, सांसद ने दी धमकी

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में टिकट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंदर बगावत होने लगी है। टिकट ना मिलने से सांसद, विधायक समेत कई नेता पार्टी से खफा नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि कहीं सांसद ने अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनावी मैदान में उतार दिया है, तो कई नेताओं ने दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया है। इसी क्रम में एक BJP सासंद ने भी पार्टी छोड़ने की धमकी दे दी है।
जानकारी के अनुसार BJP सांसद प्रभात सिंह ने भी पार्टी से कुछ इसी तरह की उम्मीद लगाई हुई थी, मगर हुआ इसके उलट। प्रभात ने कालोल विधानसभा सीट से अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उनकी इस डिमांड को दरकिनार कर दिया। बस फिर क्या था, सासंद साहब नाराज हो गए और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी तक दे डाली।
प्रभात सिंह से पहले सांसद लीलाधर वाघेला भी टिकट बंटवारे पर विरोध जता चुके हैं। उन्होंने डिसा सीट से अपने बेटे के लिए टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दिया गया। मगर सांसद प्रभात सिंह पत्नी को टिकट न मिलने से इतने नाराज हो गए कि पार्टी के खिलाफ ही ताल ठोकने का मन बना लिया। प्रभात सिंह ने अपनी पत्नी को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ाने की घोषणा की है।
फर्जी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट
वहीं कांग्रेस पार्टी की बात करें तो वह पूरी तरह से पाटीदारों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरने का मन बना चुकी है। कांग्रेस ने पाटीदारों से साफ कह दिया है कि वे जहां से चाहेंगे उन्हें वहीं से टिकट मिलेगा। इसी बीच पार्टी ने BJP पर कांग्रेस का नकली लेटर हेड इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है। पार्टी का कहना है कि BJP ने कांग्रेस का नकली लेटर हेड उपयोग कर कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी सूची जारी कर दी है।
गौरतलब है कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। BJP ने शुक्रवार को कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी की थी। उसके बाद एक और लिस्ट जारी की गई। BJP अब तक 106 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। टिकट न मिलने से कई नेताओं और उनके समर्थकों ने खुलेआम हंगामा किया है।
Created On :   19 Nov 2017 10:45 PM IST