कानपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा, काबू में हालात

Clashes Break Out Between Two Communities in UP Kanpur
कानपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा, काबू में हालात
कानपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा, काबू में हालात

डिजिटल डेस्क, कानपुर। कानपुर में मुहर्रम के जुलूस को लेकर बवाल हुआ है। बिना रूट के ताजिया ले जाने पर दो पक्षों आपस में भीड़ गए। इस हिंसा में दोनों पक्षों की तरफ से ईंट और पत्थर फेंके गए हैं। कुछ शरारती तत्वों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी शुरू कर दी। जिनमें छह लोगों के घायल होने की सूचना है।

प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पीएसी और आरएएफ की एक-एक कंपनी तैनात है। एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार भी हालात का जायजा लेने के लिए लखनऊ से कानपुर पहुंच रहे हैं।

क्यों हुआ बवाल ?
ताजिया के जुलूस के दौरान एक पक्ष को कथित तौर पर जो रूट अलॉट किया गया था, उसपर न जाकर दूसरे रूट पर जाने से दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद हिंसा और आगजनी हुई।

 

Created On :   1 Oct 2017 9:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story