सीएम योगी बोले- अपराधी जिस भाषा को समझते हैं उसी भाषा में देंगे जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए औद्योगिक घरानों को आकर्षित करने मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि सूबे में अब भयमुक्त वातावरण बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अपराधी जिस भाषा को समझते हैं हम उनको उसी के भाषा में जवाब देंगे। आदित्यनाथ ने कहा कि नौ महीने पहले उत्तर प्रदेश में डरावना और भयभीत करने वाला दृश्य था। कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब थी। इस कारण कोई उद्योगपति निवेश के लिए हिम्मत नहीं जुटा पाता था। यदि वह साहस करके सूबे में आने के लिए तैयार भी होता तो वह प्रशासनिक तंत्र और लालफीताशाही के मकड़ जाल में फंस जाता था। लेकिन अब सरकार ने निवेश के लिए अच्छा माहौल बना दिया है।
निवेशकों को लुभाने के लिए रोड शो
शुक्रवार को आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में निवेशकों को लुभाने के लिए पांच सितारा होटल में रोड शो किया। जिसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी, रतना टाटा, सुभाष चंद्रा समेत अन्य औद्योगिक घराने के प्रतिनिधि शामिल हुए। उत्तर प्रदेश की तरफ से लखनऊ में 21 और 22 फरवरी को निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। रोड शो के कार्यक्रम में निवेशक सम्मेलन के बोध चिन्ह का अनावरण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार क्राइम और करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सरकार की सख्ती को लेकर अब तो मानव अधिकार आयोग की तरफ से भी नोटिस मिलने लगी है कि अपराधियों को ज्यादा परेशान किया जा रहा है।
राज्य में कारोबारियों के अनुरूप वातावरण
आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने नई औद्योगिक नीति बनाई है। सरकार ने निवेश के लिए राज्य में कारोबारियों के अनुरूप वातावरण तैयार किया है। निवेशकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही हम आईटी समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़े नए पार्क बना रहे हैं। आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार निवेशकों के सामने आने वाली कठिनाइयों को समझ करके उसको दूर करने का प्रयास कर रही है। इसलिए उद्योगपति निडर होकर उत्तर प्रदेश में निवेश करें।
बॉलीवुड को भी दिया न्यौता
कार्यक्रम में फिल्म जगत से निर्देशक अनुराग कश्यप, बोनी कपूर और रणदीप हुड्डा शामिल हुए। यूपी सरकार की तरफ से बॉलीवुड के दिग्गजों को सूबे में आने के लिए अपील की गई। इसी बीच अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मुख्यमंत्री के काम और तेजी से फैसले लेने की क्षमता की तारीफ की। हुड्डा ने कहा कि मेरे पहचान के एक व्यक्ति के साथ घटना हुई थी। मैंने मुख्यमंत्री और संबंधित विभागों को ट्वीट किया। जिस पर मुझे तीन मिनट के भीतर जबाव मिला। पुलिस ने तत्काल अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में हमें यह बदलाव देखने को मिला है।
Created On :   22 Dec 2017 10:35 PM IST