बीमा कंपनियों को सीएम ने कहा- 7 जून तक किसानों के खातों में डाल दो रकम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि न दिए जाने से नाराज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीमा कंपनियों को किसानों के खातों में 7 जून से पहले पैसे जमा कराने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमा कंपनियों का काम संतोषजनक नहीं है। खरीफ फसल सत्र शुरु होने से पहले किसानों को फसल बीमा की राशि उपलब्ध कराने के लिए तत्परता दिखानी चाहिए।
बुधवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमा कंपनियों को क्षेत्रीय स्तर पर तेजी से काम करने के लिए मानव संसाधन बढ़ाना चाहिए। जिन खाताधारक किसानों की जानकारी का सत्यापन नहीं हो पा रहा है, ऐसे खाताधारकों की राशि बीमा कंपनियां संबंधित बैंकों के पास जमा करवाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल बारिश समय पर होने का अनुमान है, इसलिए खरीफ फसल की बुवाई के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए किसानों के बैंक खातों में पैसे जमा हो जाएंगे तो इसका लाभ होगा। इसके लिए बीमा कंपनियों को 7 जून के पहले बीमा की राशि जमा कराने के लिए विशेष प्रयास करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए किसानों के बैंक खातों में पैसे जमा करवाने के लिए कई बार जानकारी जुटानी पड़ती है। इस कारण लाभार्थी को समय पर अनुदान नहीं मिल पाता है। इसलिए डीबीटी के जरिए अनुदान राशि पाने के लिए जिन किसानों ने बैंकों में खाता खुलवाया है। ऐसे किसानों की बैंक खातों की जानकारी एकत्रित करने का प्रयास प्रशासन को करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीफ फसल 2018 के लिए फसल बीमा योजना शुरू की गई है। बीमा कंपनी और बैंकों को समन्वय स्थापित कर किसानों को लाभ देने का प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री सदाभाऊ खोत भी मौजूद थे।
Created On :   30 May 2018 6:55 PM IST