झारखंड के सीएम सोरेन ने पीएम से राज्य में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की मांग की

CM Soren of Jharkhand demanded PM from the Tribal University in the state
झारखंड के सीएम सोरेन ने पीएम से राज्य में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की मांग की
झारखंड के सीएम सोरेन ने पीएम से राज्य में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की मांग की
हाईलाइट
  • झारखंड के सीएम सोरेन ने पीएम से राज्य में ट्राइबल यूनिवर्सिटी की मांग की

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को गति देना है, लिहाजा केंद्र और राज्य में समन्वय जरूरी है।

सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के मालिक हैं। प्रधानमंत्री से फिर मुलाकात होगी। आने वाले दिनों में राज्य के विषयों को पीएम के सामने रखने की कोशिश होगी। सरकार को अब गति देना है।

हेमंत सोरेन ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है कि झारखंड एक पिछड़ा राज्य है, और राज्य में एक ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने का प्रधानमंत्री से उन्होंने आग्रह किया है।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री से आगे होने वाली मुलाकात में हम बताएंगे कि आर्थिक संसाधनों में राज्य की क्या हिस्सेदारी है। आर्थिक संसाधनों में हमारी क्या हिस्सेदारी है, हम तथ्यों के साथ आएंगे और केंद्र सरकार के साथ बैठेंगे।

पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में कथित गड़बड़ियों पर हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की एजेंसी इस मसले पर जांच कर रही है।

Created On :   11 Jan 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story