गुजरात में बीजेपी छठी बार बनाएगी सरकार, मंगलवार को शपथ

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। बीजेपी गुजरात में लगातार छठी बार विधानसभा चुनाव जीत कर सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी की नई सरकार मंगलवार को राजधानी गांधीनगर में शपथ लेगी। गुजरात में एक बार फिर मुख्यमंत्री के तौर पर विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। गांधीनगर में होने वाले भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी और उसके गठबंधन के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावनाएं हैं।
गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वघानी ने बताया कि मंगलवार को गांधीनगर में शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें बीजेपी की नई सरकार एक बार फिर अपनी सत्ता संभालेंगी। वघानी ने बताया कि पीएम समेत देश भर के कई बीजेपी समर्थित सीएम भी हिस्सा लेंगे। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राज्य सचिवालय के पास स्थित मैदान में होगा। इस समारोह की सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकीं हैं। इस समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है। जीतू वघानी ने बताया कि समारोह में सीएम समेत सभी मंत्रियों को आशीर्वाद देने के लिए संतों और विभिन्न धर्मों के धार्मिक नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
बता दें कि गुजरात चुनाव में 182 विधानसभा सीटों में बीजेपी को 99 सीटें मिली थीं, वहीं कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं इससे पहले 2012 में 115 सीटें हासिल की थीं। गुजरात चुनाव के पहले भी विजय रूपाणी ही सीएम थे लेकिन चुनाव में कांग्रेस से मिला कड़ी टक्कर के बाद बीजेपी को मन मुताबिक नतीजे नहीं मिले थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी और अमित शाह इन नतीजो से खुश नहीं हैं। ऐसे में सीएम पद के लिए किसी और को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। लेकिन इस सब कयासो को धता बताकर 22 दिसंबर शुक्रवार को विधायक दल की बैठक में विजय रूपाणी को ही सीएम के पद पर एक बार फिर चुना गया। इसके बाद 23 दिसंबर को राज्यपाल ओपी कोहली से मुलाकात कर बीजेपी नेताओं ने सरकार बनाने का दावा पेश था।
Created On :   25 Dec 2017 6:17 PM IST