- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- CM Yogi honored Neet Topper
दैनिक भास्कर हिंदी: नीट टॉपर को सीएम योगी ने किया सम्मानित

हाईलाइट
- नीट टॉपर को सीएम योगी ने किया सम्मानित
लखनऊ, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 17 वर्षीय आकांक्षा सिंह को सम्मानित किया, जिन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (नीट-यूजी) परीक्षा 2020 में 720 अंक प्राप्त करके इतिहास रचा है।
सम्मान समारोह मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 5, कालीदास मार्ग पर आयोजित किया गया था।
आदित्यनाथ ने कहा कि आकांशा, जिन्होंने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और देश में दूसरे स्थान पर रहीं, ने राज्य को गौरवान्वित किया है। उन्होंने उनसे अपने सपनों को पूरा करने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कहा।
आकांक्षा के पिता राजेंद्र कुमार राव, भारतीय वायु सेना में एक सार्जन्ट थे, उन्होंने 2017 में समय से पहले रिटायरमेंट ले लिया ताकि नीट की तैयारी के दौरान आकांक्षा को सपोर्ट कर सकें । उनकी मां रुचि सिंह कुशीनगर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं।
वीएवी-एसकेपी
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जस्टिस कर्णन के खिलाफ चेन्नई पुलिस साइबर क्राइम ने दर्ज किया केस
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार चुनाव: औरंगाबाद में 2 आईईडी बरामद, पुलिस ने किया निष्क्रिय
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार चुनाव: दूसरे चरण के 502 उम्मीदवार आपराधिक मामलों का कर रहे सामना
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार चुनाव : आज 1,066 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे मतदाता
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 71 सीटों के लिए मतदान जारी