कोयला तस्करी : सीबीआई ने बंगाल में 30 जगहों पर मारे छापे
- कोयला तस्करी : सीबीआई ने बंगाल में 30 जगहों पर मारे छापे
कोलकाता, 28 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी के एक रैकेट के संबंध में 30 विभिन्न स्थानों पर मैराथन छापेमारी की।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने बर्धवान जिले के आसनसोल, दुर्गापुर और रानीगंज में अनूप मांझी उर्फ लाला के घरों और कार्यालय में छापेमारी की और इसके साथ ही कोलकाता से सटे दक्षिण 24-परगना के विष्णुपुर में भी छापे मारे।
इन्होंने मांझी के कुछ सहयोगियों के घरों में भी तलाशी अभियान चलाया।
मांझी कथित रूप से बंगाल-झारखंड बॉर्डर पर स्थित कोल बेल्ट में अवैध कोयला संचालन से जुड़ा एक प्रमुख आदमी है।
सीबीआई को मांझी और इनामुल हक के बीच कथित तौर पर कुछ कनेक्शंस मिले, जिसे पश्चिम बंगाल में कथित पशु तस्करी के मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले इनामुल हक कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद फिलहाल अंतरिम जमानत पर है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   28 Nov 2020 4:31 PM IST