तटरक्षकों ने 6 मछुआरों को बचाया, डूबती नाव की मरम्मत भी की
- तटरक्षकों ने 6 मछुआरों को बचाया
- डूबती नाव की मरम्मत भी की
चेन्नई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय तटरक्षक बल ने यहां 6 मछुआरों और उनकी डूबती हुई नाव को बचाया है।
एक बयान में तटरक्षक ने कहा कि उसके जहाज आईसीजीएस वैभव को एक नाव के संकट में फंसे होने की सूचना मिली थी। उस नाव में 6 मछुआरे थे।
मछली पकड़ने वाली नाव की एक कील टूटने के कारण उसके इंजन रूम में पानी भर गया था। यह नाव तमिलनाडु में मनाप्पड़ से 48 समुद्री किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में थी।
तटरक्षकों के अनुसार, इसके कर्मियों ने पोर्टेबल सबमर्सिबल पंपों के जरिए नाव से पानी निकाला और तुरंत नाव की मरम्मत की।
नाव में समुद्र का पानी घुसने से रोकने और उसकी मरम्मत करने के बाद नाव को तूतीकोरिन जिले में थारुविकुलम फिशिंग हार्बर (मछली पकड़ने वाला बंदरगाह) की ओर भेजा गया। गुरुवार सुबह करीब 3 बजे नाव और मछुआरे थारुविकुलम के मछली पकड़ने वाले बंदरगाह पर पहुंच गए थे।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   8 Oct 2020 8:30 PM IST