देशभर में ठंड का कहर, मप्र के खजुराहो में 01 डिग्री तापमान

Cold woes across the country, 01 degree temp in Khajuraho of mp
देशभर में ठंड का कहर, मप्र के खजुराहो में 01 डिग्री तापमान
देशभर में ठंड का कहर, मप्र के खजुराहो में 01 डिग्री तापमान
हाईलाइट
  • झारखंड में ठंड ने 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
  • दिल्ली- महाराष्ट्र में रविवार को ठंड से कुछ राहत
  • राजस्थान के 10 शहरों में पारा माइनस में पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित देशभर में ठंड अपना कहर ढा रही है। सर्द हवाओं की बजह से होने वाली जकड़न ने कई प्रदेशों को ठिठुरा दिया है। ​बात करें दिल्ली की तो रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजस्थान के कई स्थानों पर पारा माइनस में पहुंच गया है। हालांकि मप्र में तापमान की स्थिति माइनस तक नहीं पहुंची है, लेकिन खजुराहो में तापमान 01 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है। 

मप्र
मप्र में शीतलहर का प्रकोप जारी है, ऐसे में राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि भोपाल में रविवार को ठंड ने कुछ राहत दी। यहां तापमान 06.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान वाले जिलों में खजुराहो के बाद बैतूल है जहां 2.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इसके अलावा जबलपुर में 3.9, सतना में 4.3, ग्वालियर में 3.1 और उमरिया में 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज तापमान किया गया। 

नागपुर (महाराष्ट्र)
नागपुर में रविवार को ठंड ने राहत दी, यहां तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि शनिवार को यहां तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था, जो दिसंबर महीने का सबसे सर्द दिन बना। यही नहीं इस तापमान ने यहां के पिछले 118 सालों का रिकार्ड भी तोड़ा था।  

राजस्थान
बात करें राजस्थान की तो यहां 10 शहरों में पारा पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया है। मैदानी क्षेत्रों में राजस्थान का भीलवाड़ा में 0.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं अलवर में पारा 0.8 डिग्री पर पहुंचा, तीसरे नंबर पर माउंट आबू रहा, जहां तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

झारखंड
झारखंड में पारा माइनस में पहुंचने से हालात खराब रहे, रविवार को यहां मैक्लुस्कीगंज में पारा माइनस 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 1969 के बाद से 49 साल बीतने के बाद यहां तापमान माइनस में पहुंचा है।


 

Created On :   30 Dec 2018 4:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story