गणतंत्र दिवस पर हिमचाल में रंगारंग कार्यक्रम
- गणतंत्र दिवस पर हिमचाल में रंगारंग कार्यक्रम
शिमला, 26 जनवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद यहां रविवार को पूरे प्रदेशभर में गणतंत्र दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया।
प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने यहां मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और सरकारी अधिकारी मौजूद रहे।
लाहौल व स्पीति जिले के बर्फ से ढके केलांग स्थित मुख्यालय और किन्नौर जिले के रेकॉन्ग पियो में संबंधित उपायुक्तों ने आधिकारिक समारोह की अध्यक्षता की।
कड़ाके की सर्दी के बावजूद लोगों ने ध्वजारोहण के कार्यक्रमों में भाग लिया और सभी 12 जिलों के शहरों में सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ बच्चों द्वारा मंचित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक मार्च हुआ।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने पुलिस, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), होमगार्डस, सेना, एनसीसी और पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली।
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल. नारायणस्वामी ने यहां उच्च न्यायालय के परिसर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
Created On :   26 Jan 2020 4:30 PM IST