जेलों में कैदियों की भीड़ कम करने उचित कदम न उठाने से समिति नाराज
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनोवायरस के मद्देनजर जेलों में बंद कैदियों की भीड़ को कम करने के लिए गठित एक समिति ने इस संबंध में उचित कदम न उठाए जाने को लेकर रोष व्यक्त किया है।
दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायाधीश हिमा कोहली की अध्यक्षता वाली समिति जिसमें तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल, प्रमुख सचिव (गृह) सत्य गोपाल और कंवलजीत अरोड़ा शामिल हैं, को जेलों में बंद कैदियों की भीड़ को कम करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए गठित किया गया था।
न्यायमूर्ति हिमा कोहली के नाराजगी जाहिर करने के बाद, प्रधान सचिव (गृह) ने उन्हें अवगत कराया कि संकल्प के आधार पर, दिल्ली सरकार ने सजा में छूट देने के लिए आवश्यक आदेश पारित किए हैं।
उन्होंने अदालत को आगे आश्वासन दिया कि उक्त आदेशों को दिन के दौरान डी.जी. (जेल) को भेज दिया जाएगा।
गोयल ने कहा कि वह इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए दिल्ली की एनसीटी सरकार से आदेश प्राप्त होने के दो-तीन दिनों के भीतर प्रक्रिया में तेजी लाएंगे, जिसके लिए समिति गठित की गई है।
Created On :   8 April 2020 7:31 PM IST