मप्र में नोट बांटने की शिकायत आयोग से, मंत्री ने वीडियो को पुराना बताया

Complaint of distributing notes in MP from the commission, the minister described the video as old
मप्र में नोट बांटने की शिकायत आयोग से, मंत्री ने वीडियो को पुराना बताया
मप्र में नोट बांटने की शिकायत आयोग से, मंत्री ने वीडियो को पुराना बताया
हाईलाइट
  • मप्र में नोट बांटने की शिकायत आयोग से
  • मंत्री ने वीडियो को पुराना बताया

भोपाल, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री बिसाहू लाल सिंह के नोट बांटने की शिकायत कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर की है। मंत्री ने इस वीडियो को पुराना बताया है।

सोशल मीडिया पर बीते दो दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री बिसाहू लाल सिंह बच्चियों को सौ-सौ रुपये के नोट बांटते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के चुनाव कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपियो ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि मंत्री ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीं मंत्री सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वे मंत्री बनने के बाद जब गांव आए थे, तब बच्चियों ने सिर पर कलश रखकर उनका स्वागत किया था। हमेशा की तरह बच्चियों को शगुन के तौर पर उन्होंने 10 रुपये और 100 रुपये दिए थे। चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है।

ज्ञात हो कि सिंह ने मार्च, 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। सिंह उन 22 विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने दल बदलकर कमल नाथ सरकार गिराई थी।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   5 Oct 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story