प्रगतिशील खेती को बढ़ावा देने की पहल, देशभर में होगा किसान संघ का सम्मेलन

Conference of Kisan Sangh will be held in india for successful farming
प्रगतिशील खेती को बढ़ावा देने की पहल, देशभर में होगा किसान संघ का सम्मेलन
प्रगतिशील खेती को बढ़ावा देने की पहल, देशभर में होगा किसान संघ का सम्मेलन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रगतिशील खेती को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय किसान संघ (AIFA) अब देश के सभी राज्यों में प्रगतिशील किसान सम्मेलन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करने जा रहा है। बुधवार, 14 फरवरी को पुणे में इस तरह का आयोजन किया गया है। संघ के अध्यक्ष डा राजाराम त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को पुणे के सिम्बोसिस इंस्टीच्यूट आफ इंटरनेशनल बिजनेस के सभागार में यह आयोजन किया गया है।

सम्मेलन में कृषि व्यापार मॉडल साझा किए जाएंगे साथ ही सफल किसान अपने अनुभव बांटेंगे। इस दौरान खेती से जुड़े लोग नई तकनीक और कृषि के क्षेत्र में हुए नए शोध से भी परिचित होंगे। सम्मेलन में किसानों के लिए सरकार की तरफ से शुरु की गई विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी और अलग-अलग श्रेणीयों में 16 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा।

पुणे में किसान सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह
डॉ त्रिपाठी ने बताया कि एक ओर बड़े पैमाने पर सफलता की कहानियां और प्रगतिशील कृषि व्यवसाय मॉडल हैं तो दूसरी तरफ प्राकृतिक संसाधन घट रहे हैं। ग्रामीण व शहरी आय का अंतर बढ़ रहा है। साथ ही किसानों की आत्महत्याएं चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं को कृषि उद्यमों और व्यवसायों में फायदेमंद एवं अपार क्षमता की समझ है और वे कृषि क्षेत्र में कार्य करने के लिए उत्सुक है।

देश के कई प्रगतिशील किसानों ने पारंपरिक कृषि पद्धतियों में नवपरिवर्तन किया है, ताकि वे बाजारों, उद्योगों और संस्थानों की ताकत से लाभ उठा सकें। अखिल भारतीय किसान संघ पूरे देश के 19 राज्यों में राज्यवार प्रगतिशील किसान सम्मेलन और प्रगतिशील किसान पुरस्कार का आयोजन कर रहा है। संघ का  उद्देश्य प्रगतिशील किसानों के लिए अपनी सफलता की कहानियों को साझा करने, सहयोग और विकास के अवसरों के लिए उद्योग और प्रमुख हिस्सेदारों के साथ जुड़ने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का मंच स्थापित करना है।

Created On :   13 Feb 2018 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story