PNB Scam: सिब्बल बोले- चौकीदार सो रहा और चोर भाग गया, रक्षा मंत्री का पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PNB स्कैम को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी है। इस सियासी संग्राम के बीच शनिवार को कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस ने जहां एक बार फिर इस घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया, तो वहीं बीजेपी ने इसे यूपीए सरकार का घोटाला बताकर बचाव किया। कपिल सिब्बल ने कहा चौकीदार सोता रहा और चोर भाग गया।
पीएम मोदी से सवाल
कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम और वित्त मंत्री की जानकारी के बिना इतना बड़ा घोटाला नहीं हो सकता है। वहीं सिब्बल ने कहा, "हमारे देश के जो चौकीदार हैं वो पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं। आज परिस्थिति यह है कि चौकीदार सो रहा और चोर भाग गया।" सिब्बल ने पीएम मोदी से सवाल किया कि, "पीएम मोदी अपने साथ ऑफिशल दौरों पर ट्रैवल करने वाले लोगों के नाम का खुलासा क्यों नहीं करते हैं? क्या इसी ईज ऑफ डूइंग बिजनस की बात पीएम करते हैं?" बता दें कि दावोस में पीएनबी स्कैम के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के साथ पीएम मोदी की एक ग्रुप फोटो घोटाले के खुलासे के बाद काफी वायरल हो गई थी। कांग्रेस ने इसी फोटो के आधार पर बीजेपी पर हमला बोला है।
PM को थी घोटाले की जानकरी
कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया है कि नीरव मोदी घोटाले के बारे में सरकार को जानकारी थी और सरकार ने नीरव मोदी के शेयर बाज़ार में लगे पैसे के बारे में अनदेखी की। उन्होंने सवाल पूछा कि आभूषण कंपनियों का जितना मार्केट कैपिटल है उसका दोगुना क़र्ज़ बैंकों ने इन कंपनियों को कैसे दे दिया। सिब्बल ने कहा, "बैंकों से कुछ उद्योगपतियों को फ़ायदा हुआ है। मार्केट कैपिटल से दोगुना लोन कैसे दिया गया। पीएम, वित्त मंत्री को घोटाले की जानकारी थी। सरकार को पता था देश को लूटा जा रहा है। चौकीदार सो गया और चोर भाग गया। लोगों का सरकार से विश्वास उठ रहा है।
रक्षा मंत्री ने यूपीए पर बोला हमला
सिब्बल के इन आरोपों के बाद बीजेपी की तरफ से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में इस घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई की गई है, जबकि ये पूरी चोरी यूपीए के राज में हुई थी। उन्होंने पीएनबी के डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में एलओयू की समयसीमा बढ़ती ही चली गई और एक शख्स ने पूरे बैंकिंग सिस्टम से इसे अलग रखा। रक्षा मंत्री ने कहा यूपीए ने 2013 में इस घोटाले के खिलाफ उठी आवाज को वित्त मंत्रालय की ओर से दबा दिया। राहुल गांधी इस जूलरी ग्रुप के प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए थे। नीरव मोदी ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा, "फायर स्टार डायमंड इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड नीरव मोदी की कंपनी है। उन्होंने इसे अद्वैत होल्डिंग से खरीदा था। अद्वैत होल्डिंग में 2002 से कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनिता सिंघवी शेयरहोल्डर थी।"
आपको बता दें कि इस मामले में अब तक नीरव मोदी की 5 हजार से ज्यादा संपत्ति जब्त की जा चुकी है और पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी सहित 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोकुलनाथ शेट्टी पर बिना गारंटी लिए लोन जारी करने का आरोप है।
Created On :   17 Feb 2018 5:17 PM IST