किसान विरोधी ताकतों की पैरवी कर रही कांग्रेस : हिमाचल के मंत्री

Congress advocating anti-farmer forces: Himachal minister
किसान विरोधी ताकतों की पैरवी कर रही कांग्रेस : हिमाचल के मंत्री
किसान विरोधी ताकतों की पैरवी कर रही कांग्रेस : हिमाचल के मंत्री
हाईलाइट
  • किसान विरोधी ताकतों की पैरवी कर रही कांग्रेस : हिमाचल के मंत्री

शिमला, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गुरुवार को कांग्रेस को कृषि कानूनों पर किसानों को गुमराह करने के लिए जमकर लताड़ा और आरोप लगाया कि पार्टी किसान विरोधी ताकतों की पैरवी करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों से आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में क्रांति आएगी।

भारद्वाज ने यहां एक बयान में कहा, कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है। यह उन मुट्ठी भर लोगों के हाथों में चल रही है, जो पहले कृषि समुदाय का शोषण करते थे।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम कर रही है और उसने इस दिशा में कई योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरूआत भी की है।

उन्होंने कहा, कृषि योजनाओं और नीतियों को सफल बनाने के लिए इन कानूनों की आवश्यकता को महसूस करने के बाद ही सरकार ने यह कदम उठाया है, लेकिन कांग्रेस इसे पचा नहीं पा रही है।

भारद्वाज ने कहा कि इन कानूनों का विरोध करने वाले किसानों के शुभचिंतक नहीं हैं, बल्कि वे बिचौलियों के इशारे पर काम कर रहे हैं।

कृषि कानूनों के बारे में आगे बताते हुए, मंत्री ने कहा कि एपीएमसी और मार्केटिंग बोर्ड पहले की तरह ही काम करते रहेंगे।

एकेके/एएनएम

Created On :   22 Oct 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story