कांग्रेस की आेडिशा चुनावों के लिए तैयारी तैयारी शुरू

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:16 AM IST
कांग्रेस की आेडिशा चुनावों के लिए तैयारी तैयारी शुरू
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष साोनिया गांधी ने ओडिशा में राजनीतिक स्थिति का आकलन करने के लिए पर्यवेक्षकों के एक दल का गठन किया। सांसद सुष्मिता दवे और ताम्रध्वज साहू तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह इस दल के सदस्य हैं।
एआईसीसी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, यह दल राज्य की राजनीतिक स्थिति का आकलन करने के लिए प्रदेश में एआईसीसी महासचिव और प्रभारी सचिव के साथ मिलकर काम करेगा। दल अपने दौरा को पूरा होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष साोनिया गांधी को रिपाोर्ट सौंपेगा।
गांधी ने रूचि गुप्ता को एआईसीसी का संयुक्त सचिव नियुक्त किया और वह गिरीश चोणकर को रिपोर्ट करेगी। चोणकर एनएसयूआई के प्राभरी सचिव बने रहेंगे।
Created On :   23 July 2017 9:28 AM IST
Next Story