कांग्रेस ने प्ले स्टोर से डिलीट किया अपना एप, BJP ने पूछा-क्या छुपा रहे हैं?

Congress deletes its official mobile phone app from Google Play Store
कांग्रेस ने प्ले स्टोर से डिलीट किया अपना एप, BJP ने पूछा-क्या छुपा रहे हैं?
कांग्रेस ने प्ले स्टोर से डिलीट किया अपना एप, BJP ने पूछा-क्या छुपा रहे हैं?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक डाटा लीक मामले में अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार सुबह बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के ऑफिशियल एप से डाटा लीक किया जा रहा है। जिसके बाद कांग्रेस ने गूगल प्ले स्टोर से अपने ऑफिशियल एप को डिलीट कर दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने अपनी मेंबरशिप वेबसाइट को भी बंद कर दिया है। इसके बाद बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है कि ये सब करके कांग्रेस और राहुल गांधी क्या छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी एप के जरिए डाटा लीक होने का आरोप लगाया था।

 



कांग्रेस की एप और वेबसाइट बंद

दरअसल, सोमवार सुबह ही बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस की ऑफिशियल एप के जरिए यूजर्स का डाटा लीक कर सिंगापुर में भेजा जा रहा है। जिसके बाद ही कांग्रेस ने आनन-फानन में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद अपनी ऑफिशियल एप with INC को डिलीट कर दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने मेंबरशिप के लिए शुरू की गई वेबसाइट membership.inc.in को भी बंद कर दिया है। 

बीजेपी ने पूछा- क्या छुपा रहे हैं

 

 

 

इस खबर के सामने आने के बाद बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्वीटर पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा है कि "राहुल गांधी #DeleteNaMoApp कहते थे, लेकिन यहां तो कांग्रेस ने खुद अपना एप प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया। आखिर कांग्रेस पार्टी क्या छुपाने की कोशिश कर रही है।"

कांग्रेस बोली- 5 महीने से यूज नहीं हो रहा था एप

 

 

 

 

वहीं इस पर कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा है कि WithINC एप पिछले 5 महीनों से यूज नहीं हो रहा था। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि "WithINC एप एक मेंबरशिप एप है, जो पिछले 5 महीनों से यूज नहीं हो रही थी। हमने 16 नवंबर 2017 को www.inc.in पर मेंबरशिप लेनी शुरू कर दी थी।" एक दूसरे ट्वीट में कांग्रेस ने कहा कि "वेबसाइट के जरिए मेंबरशिप लेने के कारण WithINC एप को सिर्फ सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए यूज किया जा रहा था। आज सुबह ही हमें इस इस एप को प्ले स्टोर से हटाने के लिए कहा गया क्योंकि गलत URL प्रसारित किया जा रहा था और लोगों को गुमराह किया जा रहा था।"

राहुल बोले- नमो एप लाखों भारतीयों का डाटाबेस बना रही है

 

 

 

 

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि नरेंद्र मोदी की ऑफिशियल एप लाखों भारतीयों का डाटाबेस बना रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "मोदी सरकार NaMo एप के जरिए लाखों भारतीयों का डाटाबेस बनाने के लिए प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। अगर प्रधानमंत्री के रूप में वो भारत के साथ संवाद करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन इसके लिए ऑफिशियल PMO एप का इस्तेमाल करें।"

 

 

 

 

इसके पहले एक और ट्वीट में राहुल ने कहा कि "NaMO एप के जरिए लोगों के ऑडियो, वीडियो, कॉन्टेक्ट्स, दोस्तों और परिवार के लोगों की जानकारी को सेक्रेटली लीक कर रहे हैं। यहां तक कि GPS के जरिए लोकेशन को भी ट्रेक किया जा रहा है। वो बिग बॉस हैं, जो भारतीयों की जासूसी करना पसंद करते हैं। अब वो हमारे बच्चों का डाटा चाहते हैं। इसलिए 13 लाख NCC कैडेट्स को NaMo एप डाउनलोड करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है।"

5 पॉइंट्स में समझें, बीजेपी-कांग्रेस के बीच कैसे शुरू हुआ ये घमासान?

1. दरअसल, ब्रिटिश फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका पर 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा लीक करने का आरोप लगा। 
2. इसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कैम्ब्रिज एनालिटिका का इस्तेमाल गुजरात विधानसभा चुनावों में किया और लोकसभा चुनावों के लिए भी इसकी मदद ले रही है।
3. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने 2010 के विधानसभा चुनावों में इस कंपनी की मदद ली थी।
4. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी की ऑफिशियल एप के जरिए यूजर्स का डाटा अमेरिका को भेजा जा रहा है। 
5. जिसके बाद बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस की एप के जरिए डाटा सिंगापुर को भेजा जा रहा है।

Created On :   26 March 2018 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story