कांग्रेस ने दिल्ली हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की
- कांग्रेस ने दिल्ली हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की
नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस की तथ्य-खोजी टीम ने सोमवार को पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में दिल्ली में हुए हिंसा की साजिश के कोण को सामने लाने के लिए न्यायिक जांच की मांग की है।
टीम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने बताया, दिल्ली में हुई हिंसा साजिश का हिस्सा थी। केवल उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा की गई जांच से ही सच्चाई का पता चल सकता है।
उन्होंने कहा, हिंसा में बाहरी लोग शामिल थे, पुलिस हिंसा का शिकार होने के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रही। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार भी कार्रवाई करने में विफल रही। सिविल प्रशासन इसी सरकार के दायरे में आचा है, वह हिंसा को रोक सकता था।
हिंसा में 54 लोग मारे गए हैं।
Created On :   9 March 2020 8:00 PM IST