- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Congress imagining things says BJP on claim that Priyanka Gandhi's phone was hacked
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रियंका के मोबाइल हैक के दावों को बीजेपी ने नकारा, कहा- उनके नेताओं की विश्वसनीयता का यही स्तर

हाईलाइट
- भाजपा ने कांग्रेस के मोबाइल हैकिंग के दावे को खारिज कर दिया
- बीजेपी ने कहा- उनके नेताओं की सार्वजनिक जीवन में विश्वसनीयता का यही स्तर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के उस दावे को रविवार को खारिज कर दिया, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी व्हाट्सएप के जरिए जासूसी का निशाना बनाया गया। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर कहा, क्या हमने कांग्रेस को ऐसी चीजों की कल्पना करते नहीं देखा है, जो थी ही नहीं?
उन्होंने कहा, उनके उस दावे को याद कीजिए, जब एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एक वीडियो कैमरा की एक हरी लाइट राहुल गांधी के चेहरे पर पड़ गई तो उनके जीवन को खतरा बताया गया था। उनके नेताओं की सार्वजनिक जीवन में विश्वसनीयता का यही स्तर है।
मालवीय अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान की उस घटना का जिक्र कर रहे थे, जब कांग्रेस ने गांधी के चेहरे पर एक हरी लाइट के चमकने को एक गंभीर सुरक्षा चूक बताया था। लेकिन यह दावा तब खोखला साबित हुआ, जब पाया गया कि यह लाइट एआईसीसी के लिए काम कर रहे एक कैमरामैन के मोबाइल से निकली थी।
कांग्रेस के जासूसी के दावे को खारिज करने के लिए मालवीय द्वारा अप्रैल की घटना को उठाने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच मौखिक नोकझोक शुरू हो गई है, और लगता है कि कांग्रेस भी इसका जवाब देगी।
भाजपा की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब इसके ठीक पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया।
उन्होंने कहा, स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान सेल फोन्स को हैक करने के लिए किया गया। भाजपा सरकार इसके बारे में पूरी तरह वाकिफ थी। फेसबुक की तरफ से बार-बार सूचित किए जाने के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और चुप्पी साधे रही।
Haven’t we seen Congress imagining things that don’t exist? Remember them claiming that Rahul Gandhi’s life was in danger when a green light, off a video camera, flashed on his face during a media briefing. Well, that is the level of their leaders’ credibility in public life... https://t.co/S7FHOzuOzm
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 3, 2019
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: व्हाट्सएप का दावा, सितंबर में भी सरकार को दी थी स्पाइवेयर हमले की चेतावनी
दैनिक भास्कर हिंदी: व्हाट्सएप ने कहा- जासूसी मामले में की कड़ी कार्रवाई, भारत सरकार के रुख का करते हैं समर्थन
दैनिक भास्कर हिंदी: Whatsapp के एंड्रॉयड यूजर्स को मिला फिंगरप्रिंट फीचर्स, ऐसे करें यूज
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीयों की जासूसी पर सरकार ने मांगा वॉट्सएप से जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: Report: Whatsapp जल्द ही एक से अधिक डिवाइस पर चलेगा