जनता ने बीजेपी को चुना, कांग्रेस बैक डोर से घुसने की कोशिश कर रही है : येदियुरप्पा
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के चुनाव नतीजों ने बीजेपी, कांग्रेस और जेडी (एस) को अधर में लटका दिया है। तीनों ही पार्टी अपने-अपने स्तर पर सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुईं हैं। कांग्रेस ने जहां जेडी (एस) को समर्थन दे दिया है। वहीं बीजेपी अपने बहुमत के आंकड़े जुटाने में लगी हुई है। इन सब के बीच चुनाव परिणामों पर कर्नाटक में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी. एस. येदियुरप्पा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है। इसके बावजूद वह बैक डोर से सत्ता हथियाने में लगी हुई है।
#WATCH: BJP addresses the media in Bengaluru #KarnatakaElections2018 https://t.co/8S1b2oO2tZ
— ANI (@ANI) May 15, 2018
येदियुरप्पा ने कहा, "लोगों ने बीजेपी को चुना है और कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है। राज्य की जनता कांग्रेस मुक्त कर्नाटक की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस को अपनी हार स्वीकार करना चाहिए और जनमत का स्वागत करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "मैं कर्नाटक की जनता को बीजेपी को दिए इस भारी जनमत के लिए धन्यवाद देता हूं। राज्य में बीजेपी की सरकार बनना तय है। आगे की रणनीति हाई कमान से बात कर बनाई जा रही है। जनता द्वारा नकारने के बावजूद कांग्रेस सत्ता की लालसा में जोड़-तोड़ कर रही है। वह बैक डोर से सत्ता पाना चाहती है जो कि जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।"
The people have rejected the Congress and accepted BJP. People are moving towards Congress mukt Karnataka: BS Yeddyurappa #KarnatakaPollResults pic.twitter.com/hnPzsKb6mn
— ANI (@ANI) May 15, 2018
I thank the people of Karnataka for giving this mandate to the Bhartiya Janata Party. Congress is trying to come to power through back door, people will not tolerate this: BS Yeddyurappa #KarnatakaResults pic.twitter.com/zTJCXz6qxu
— ANI (@ANI) May 15, 2018
गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी जरुर बनकर उभरी है, लेकिन बहुमत से 9 सीटें दूर हैं। बीजेपी की ओर से सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर आए हैं। उधर, जेडीएस की ओर से सीएम उम्मीदवार कुमारस्वामी भी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं।
Created On :   15 May 2018 6:09 PM IST