देश के दलितों को बताएंगे BJP की असलियत : नितीन राऊत

Congress leader nitin raut say about bjp reallity for dalits
देश के दलितों को बताएंगे BJP की असलियत : नितीन राऊत
देश के दलितों को बताएंगे BJP की असलियत : नितीन राऊत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी अपने से दूर जा चुके दलित वोट बैंक को फिर से साधने की कोशिश में जुट गई है। इस क्रम में पार्टी 23 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित कर रही है। इस सम्मेलन में देश भर से लगभग 8 हजार लोग शिरकत करेंगे। दरअसल पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी कानून के संबंध में आए फैसले के बाद दलित समाज में उठे उबाल को कांग्रेस अपने लिए स्वर्णिम मौका मान रही है।

इस फैसले के बाद कांग्रेस ने सत्ताधारी भाजपा पर एससी/एसटी कानून को कमजोर करने का सीधा आरोप मढ़ा है और कहा है कि अब तक दलितों को सारे हक कांग्रेस ने ही मुहैया कराए हैं। कांग्रेस ने देश के दलित समाज को अपनी ओर लुभाने की जिम्मेदारी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष नितीन राऊत काे दी है। राऊत ने बताया कि 23 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और पार्टी के लगभग सभी वरिष्ठ नेता इसमें मौजूद रहेंगे। उन्होने बताया कि सम्मेलन में देश के सभी जिलों से कम से कम 10 लोगों की सहभागिता जरूर रहेगी।

यह विचारों की लड़ाई है
राऊत ने कहा कि हम विचारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। भाजपा जहां दलितों को मिला हक छीनने का काम कर रही है तो वहीं हमारी कोशिश भारतीय संविधान को बचाकर उनका हक दिलाने की है। कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान पूरे एक साल चलेगा। नितीन राऊत ने कहा कि इस सम्मेलन के बाद वे सभी राज्यों का दौरा करेंगे और देश के दलितों को भाजपा की असलियत बताएंगे।

Created On :   17 April 2018 10:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story