जामिया छात्रों के प्रदर्शन में जंतर मंतर पहुंचे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

Congress leader Sandeep Dixit reached Jantar Mantar in a demonstration of Jamia students
जामिया छात्रों के प्रदर्शन में जंतर मंतर पहुंचे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित
जामिया छात्रों के प्रदर्शन में जंतर मंतर पहुंचे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे जामिया छात्रों को अब कांग्रेस नेताओं का खुला समर्थन मिलता दिख रहा है। मंगलवार को कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित जंतर मंतर पर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे जामिया के छात्रों के बीच पहुंचे। संदीप दीक्षित ने छात्रों के विरोध को जायज ठहराते हुए सीएए को सरकार का राजनीतिक हथकंडा बताया।

जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक पैदल मार्च किया। मंडी हाउस से सैकड़ों की संख्या में छात्र हाथों में सीएए, एनआरसी के खिलाफ तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए जंतर मंतर पहुंचे। जंतर मंतर पर छात्रों ने एनआरसी के खिलाफ शाम तक धरना दिया।

इस दौरान कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित भी जंतर-मंतर पर छात्रों के विरोध प्रदर्शन में पहुंचे। दीक्षित ने इस मौके पर कहा कि नागरिकता संशोधन कानून लाने के पीछे मोदी सरकार का राजनीतिक मकसद है। उन्होंने कहा कि वोटों के ध्रुवीकरण के लिए यह सब किया जा रहा है।

संदीप दीक्षित ने असम का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एनआरसी लागू किया गया था और सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद असम एनआरसी फेल हो गया।

मंगलवार को जंतर मंतर पर एकत्र हुए जामिया सहित कई अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहा कि वे सरकार तक अपना विरोध पहुंचाने के लिए आज यहां एकत्र हुए हैं।

जामिया की छात्र आसमा के मुताबिक, जामिया के बाहर चल रहा प्रदर्शन कोई सकारात्मक नतीजा निकलने तक चलता रहेगा।

किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को जंतर मंतर पर भारी पुलिस बल का भी इंतजाम किया गया था। इनमें बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी रहीं। पूरे प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ खूब नारेबाजी की।

-- आईएएनएस

Created On :   24 Dec 2019 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story