राजस्थान: कांग्रेस MLA ने कहा- शराब से गले में ही मर जाएगा कोरोना, CM गहलोत से की दुकानें खोलने की मांग

Congress MLA urges Rajasthan CM Ashok Gehlot to open wine shops says drinking alcohol will remove coronavirus from throat
राजस्थान: कांग्रेस MLA ने कहा- शराब से गले में ही मर जाएगा कोरोना, CM गहलोत से की दुकानें खोलने की मांग
राजस्थान: कांग्रेस MLA ने कहा- शराब से गले में ही मर जाएगा कोरोना, CM गहलोत से की दुकानें खोलने की मांग

डिजिटल डेस्क, जयपुर। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। जिसके चलते देशभर में शराब की दुकाने भी बंद हैं, लेकिन कोरोना के कहर के बीच राजस्थान कांग्रेस के एक विधायक का ये कहना है कि शराब पीने से कोरोना वायरस गले में ही मर जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी अपील की है कि, राज्य में शराब की दुकानें खोली जाएं। 

गले से वायरस साफ कर देगा अल्कोहल
दरअसल राजस्थान के सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सीएम अशोक गहलोत से राज्य में शराब की दुकानें खोलने की अपील की है। पत्र में कांग्रेस विधायक ने कहा, जब हाथों को शराब से धोने से कोरोना वायरस साफ हो सकता है तो इसे पीने से गले का वायरस भी जरूर साफ हो जाएगा।

कोटा के सांगोद से विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने सीएम को लिखे पत्र में अवैध शराब का मुद्दा भी उठाया है। विधायक ने लिखा है, कोरोना लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद हैं। आर्थिक घाटे से राज्य सरकार की कमर टूट रही है, वहीं शराब नहीं मिलने से इसका अवैध धंधा पनप रहा है। लॉकडाउन के चलते प्रदेश के सभी जिलों में अपराध में काफी कमी हुई, लेकिन अवैध शराब का धंधा काफी बढ़ा है। अवैध धंधा करने वालों के लिए तो यह स्व-रोजगार योजना है। पैसा कमाने का सुनहरा अवसर भी है। बाजार में शराब की मांग है। पीने वाले इसका स्वागत कर रहे हैं। सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है। इस लिए दुकानें खुलने से शराब पीने वालों को शराब मिलेगी और सरकार को राजस्व भी मिलेगा।

Photo: लॉकडाउन में लौटी प्रकृति की खूबसूरती, सहारनपुर से दिखीं हिमालय की पहाड़ियां

Created On :   1 May 2020 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story