मोदी सरकार के 4 साल पर कांग्रेस का पोस्टर- विश्वासघात : 4 सालों में बस बात ही बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 26 मई को अपने चार साल पूरे कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी ने एक पोस्टर रिलीज कर मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल पर निशाना साधा है। पोस्टर को टाइटल दिया गया है, "विश्वासघात : 4 सालों में बस बात ही बात"।
पोस्टर को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता अशोक गेहलोत, रणदीप सुरजेवाला और प्रियंका चतुर्वेदी ने जारी किया। गेहलोत ने पोस्टर जारी करते हुए कहा कि आज देश की जनता के मन में डर है, अविश्वास है। केन्द्र सरकार ने लोगों का भरोसा तोड़ा है। उन्होंने कहा, "पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। हर जगह लूट मची हुई है। भ्रष्टाचार बढ़ा है और केन्द्र सरकार निश्चिंत बैठी है।"
Delhi: Congress releases poster on completion of 4 yrs of PM Modi led Central govt. Ashok Gehlot says "There is sense of fear mistrust among people today. Their trust has been broken. Fuel prices are sky-rocketing. This is a loot. They (Centre) don"t even care about it." pic.twitter.com/s1aEKTEEaj
— ANI (@ANI) May 23, 2018
पोस्टर जारी होने के बाद कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से भी पोस्टर के साथ एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया है कि मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में जितने भी घोटाले हुए हैं, वादे तोड़े गए हैं और योजनाएं फ्लॉप हुई हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी जनता तक पहुंचाएगी। ट्वीट में कहा गया है, "नोटबंदी हो या जीएसटी, बड़े-बड़े घोटाले हों या महंगे तेल का खेल; आम लोगों को एक के बाद एक आघात देने वाली मोदी सरकार की नाकामियों को हम करेंगे उजागर।"
नोटबंदी हो या जीएसटी, बड़े-बड़े घोटाले हों या महंगे तेल का खेल; आम लोगों को एक के बाद एक आघात देने वाली मोदी सरकार की नाकामियों को हम करेंगे उजागर
— Congress (@INCIndia) May 23, 2018
"विश्वासघात" : 4 सालो में सिर्फ़ बात ही बात ... pic.twitter.com/kjYBRQByLD
बता दें कि इससे पहले बुधवार को अमित शाह ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं थी। उन्होंने कहा था, "मोदी सरकार के प्रयास से 16,850 गावों में हर घर में बिजली, गैस का सिलेंडर पहुंचाया गया है। हर घर के अंदर लोगों को बीमा योजना से सुरक्षित किया गया है। उजाला योजना के तहत पूरे देशभर में LED बल्ब वितरित किये जा चुके हैं। हमारी सरकार के दौरान गरीबों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिन्हें उन तक सीधे पहुंचाया जा रहा है।"
Created On :   23 May 2018 5:46 PM IST