मोदी सरकार के 4 साल पर कांग्रेस का पोस्टर- विश्वासघात : 4 सालों में बस बात ही बात

Congress Party releases a poster on four years of the Modi govt
मोदी सरकार के 4 साल पर कांग्रेस का पोस्टर- विश्वासघात : 4 सालों में बस बात ही बात
मोदी सरकार के 4 साल पर कांग्रेस का पोस्टर- विश्वासघात : 4 सालों में बस बात ही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 26 मई को अपने चार साल पूरे कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी ने एक पोस्टर रिलीज कर मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल पर निशाना साधा है। पोस्टर को टाइटल दिया गया है, "विश्वासघात : 4 सालों में बस बात ही बात"।

पोस्टर को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता अशोक गेहलोत, रणदीप सुरजेवाला और प्रियंका चतुर्वेदी ने जारी किया। गेहलोत ने पोस्टर जारी करते हुए कहा कि आज देश की जनता के मन में डर है, अविश्वास है। केन्द्र सरकार ने लोगों का भरोसा तोड़ा है। उन्होंने कहा, "पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। हर जगह लूट मची हुई है। भ्रष्टाचार बढ़ा है और केन्द्र सरकार निश्चिंत बैठी है।"
 


पोस्टर जारी होने के बाद कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से भी पोस्टर के साथ एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया है कि मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में जितने भी घोटाले हुए हैं, वादे तोड़े गए हैं और योजनाएं फ्लॉप हुई हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी जनता तक पहुंचाएगी। ट्वीट में कहा गया है, "नोटबंदी हो या जीएसटी, बड़े-बड़े घोटाले हों या महंगे तेल का खेल; आम लोगों को एक के बाद एक आघात देने वाली मोदी सरकार की नाकामियों को हम करेंगे उजागर।"

 


बता दें कि इससे पहले बुधवार को अमित शाह ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया था। इस दौरान उन्‍होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं थी। उन्‍होंने कहा था, "मोदी सरकार के प्रयास से 16,850 गावों में हर घर में बिजली, गैस का सिलेंडर पहुंचाया गया है। हर घर के अंदर लोगों को बीमा योजना से सुरक्षित किया गया है। उजाला योजना के तहत पूरे देशभर में LED बल्ब वितरित किये जा चुके हैं। हमारी सरकार के दौरान गरीबों को ध्‍यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिन्‍हें उन तक सीधे पहुंचाया जा रहा है।"

Created On :   23 May 2018 5:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story