कांग्रेस ने हंदवाड़ा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के शहीदों को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाई। कांग्रेस ने कहा कि भारत को उन पर गर्व है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, भारत और भारत के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर शहीदों को सलाम। हमें आप पर गर्व है।
सुरक्षा बलों ने हंदवाड़ा में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करते हुए दो सैन्यकर्मियों सहित 4 अधिकारियों को खो दिया।
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, हम अपने 5 बहादुर सिपाहियों को खोकर बहुत दुखी हैं, जिनमें कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज, जम्मू-कश्मीर पुलिस एसआई शकील काजी शामिल हैं। हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए हंदवाड़ा की घटना हमारे रक्षा बलों की अविश्वसनीय बलिदानों को याद रखने के लिए एक दुखद घटना है। जय हिंद।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भीषण गोलीबारी में रविवार को सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों, दो जूनियर रैंक, स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी और दो आतंकवादी यानि कुल सात लोग मारे गए।
श्रीनगर स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, कर्नल राजेश कालिया ने पांच सुरक्षाकर्मियों की शहादत की पुष्टि की।
Created On :   3 May 2020 4:00 PM IST