चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से मिले राहुल, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में चीनी नेताओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गई। राहुल गांधी ने ट्विटर पर मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि चीनी नेताओं के साथ राहुल की क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी अब नहीं दी गई है। राहुल गांधी ने ट्ववीट पर सिर्फ इतना बताया है कि चीनी नेताओं के साथ सार्थक विचारों का आदान प्रदान हुआ है। राहुल ने चीनी नेताओं के साथ दिल्ली में ये मुलाकात की है। बता दें कि राहुल गांधी अगले सप्ताह बहरीन का भी दौरा करेंगे, कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उनकी ये पहली विदेशी यात्रा है, इस दौरान वह एनआरआई के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और देश के प्रधान मंत्री से मिलेंगे।
कांग्रेस नेता भी रहे मौजूद
राहुल गांधी ने ट्वीटर पर जो तस्वीर सांझा की है उसमे वह चीनी नेताओं के साथ बीच में बैठे दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी मोजूद रहे। मुलाकात के बाद राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि "मेंग शियांगफेंग के नेतृत्व में सीपीसी के प्रतिनिधिमंडल, सीपीसी केन्द्रीय समिति के सदस्यों से मिला। उनके साथ विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ"
It is my job to be informed on critical issues. I met the Chinese Ambassador, Ex-NSA, Congress leaders from NE the Bhutanese Ambassador
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 10, 2017
चीनी राजदूत से मिलने पर उठे थे सवाल
मालूम हो कि डोकलाम विवाद के चरम पर होने के दौरान राहुल गांधी के दिल्ली में चीनी राजदूत से मिलने पर बड़ा बवाल हो गया था। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ नजर आ रहे थे।
इन तस्वीरों के सामना आने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर गुप्त मीटिंग करने का आरोप लगाया था। हालांकि, कांग्रेस ने इस पर सफाई देते हुए राहुल की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया था। कांग्रेस ने सफाई में कहा था कि राहुल ने सिर्फ चीनी राजदूत नहीं बल्कि भूटान के राजदूत और पूर्व एनएसए शिवशंकर मेनन से मिले थे, जो कि एक शिष्टाचार मुलाकात की थी।
गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रचार के दौरान भी राहुल की ये मुलाकात सुर्खियों में रही। प्रधानमंत्री मोदी ने वडोदरा रैली में कांग्रेस पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि जब डोकलाम में हमारे सैनिक लड़ रहे थे, कांग्रेसी नेता चीन के राजदूत से मुलाकात कर रहे थे।
Created On :   6 Jan 2018 9:13 AM IST