राहुल बोले-मैं मोदी से नफरत नहीं करता, लेकिन पीएम नहीं बनने दूंगा

राहुल बोले-मैं मोदी से नफरत नहीं करता, लेकिन पीएम नहीं बनने दूंगा
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अब कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है।
  • राहुल गांधी ने रैली में पीएम मोदी के साथ-साथ राज्य की नवीन पटनायक सरकार पर जमकर हमला बोला।
  • शुक्रवार को भुवनेश्वर के टोमांडो स्टेडियम में 'परिवर्तन संकल्प समावेश' रैली को संबोधित किया।

डिजिटल डेस्क, भूवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद अब कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है। शुक्रवार को भुवनेश्वर के टोमांडो स्टेडियम में "परिवर्तन संकल्प समावेश" रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ-साथ राज्य की नवीन पटनायक सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लोगों को आपस में बांटने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि "मैं जानता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे असहमत हैं और मैं उनसे असहमत हूं। मैं उनसे लड़ूंगा, कोशिश करूंगा और उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने दूंगा, लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता। मैं उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार देता हूं।" 

राहुल गांधी ने ओडिशा की जनता से करीब 1.5 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया। इस रैली में राहुल ने एक बार फिर किसान कर्जमाफी का वह दाव भी चला जिसके बूते मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल की है।

क्या कहा राहुल गांधी ने

  • राहुल गांधी ने कहा, "मैं ओडिशा की जनता और किसानों को कहना चाहता हूं कि आप घबराइए मत दो तीन महीने हैं और मेरी बात आप गौर से सुन लीजिए। जैसे ही यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी आप 10 तक गिनना... 11 नहीं 10.. 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10... 10 दिन के अंदर ओडिशा के किसानों का कर्जा माफ करके कांग्रेस पार्टी दे देगी।"
  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब में कांग्रेस की सरकारें किसानों की फसलों का सही दाम दे रही हैं, ये आपका हक है। ये कोई तोहफा नहीं दिया जा रहा है। जैसे ही ओडिशा में कांग्रेस की सरकार आयेगी। किसानों का कर्जा माफ कर दिया जायेगा। यहां किसानों को 2600 रुपये की एमएसपी देंगे।
  • 1,31,000 सरकारी पद, 30,000 शिक्षक पद, विश्वविद्यालयों में 1200 लेक्चरर पद और महाविद्यालयों में 3000 लेक्चर पद रिक्त हैं। हम इन पदों को भरने में प्राथमिकता देंगे।
  • दिल्ली में भाजपा सरकार और ओडिशा में BJD सरकार एक जैसे तरीके से काम करती है। ओडिशा ने हिंदुस्तान को सोचने का नया तरीका दिया, आपमें कोमलता है प्यार की भावना है। ये आपका इतिहास है।
  • ओडिशा गरीब प्रदेश नहीं है, लेकिन ओडिशा की जनता गरीब है, क्योंकि आपका धन आपसे छीनकर 15-20 सबसे बड़े उद्योगपतियों को दिया जाता है। आपका धन आपको नहीं मिलता है।
  • ये वो प्रदेश है जहां आदिवासी व्यक्ति अपनी पत्नी की लाश को 10 किलोमीटर अपनी पीठ पर लेकर जाता है। नवीन पटनायक हेल्थकेयर की बात करते हैं, मगर ओडिशा की सच्चाई बिल्कुल अलग है।

बता दें कि इस साल ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। भुवनेश्वर के टोमांडो स्टेडियम में ‘परिवर्तन संकल्प समावेश’ रैली को संबोधित करने से पहले राहुल गांधी ने बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि "मैं जानता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे असहमत हैं और मैं उनसे असहमत हूं। मैं उनसे लड़ूंगा, कोशिश करूंगा और उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने दूंगा। लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता। मैं उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार देता हूं।" 

 

Created On :   25 Jan 2019 6:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story