अरविंद सुब्रमण्यन के इस्तीफे पर राहुल का तंज- समझदार लोग डूबते जहाज को छोड़कर भाग रहे हैं

Congress President Rahul Gandhi targeted Finance Minister with his tweet
अरविंद सुब्रमण्यन के इस्तीफे पर राहुल का तंज- समझदार लोग डूबते जहाज को छोड़कर भाग रहे हैं
अरविंद सुब्रमण्यन के इस्तीफे पर राहुल का तंज- समझदार लोग डूबते जहाज को छोड़कर भाग रहे हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के पद छोड़ने को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तंज कसा है। अरुण जेटली द्वारा अरविंद सुब्रमण्यन के इस्तीफे की जानकारी फेसबुक पर पोस्ट करने पर उन्होंने कहा है कि वित्त मंत्री कमरे से FB पर खबरें ब्रेक कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में ट्वीट कर अरुण जेटली के साथ-साथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और RSS पर भी निशाना साधा है। उन्होंने मोदी सरकार के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था को डूबता जहाज बताया है और कहा है कि समझदार लोग डूबते जहाज को छोड़कर भाग रहे हैं।

 

 


कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं
राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "पूर्व (?) वित्त मंत्री अपने कमरे में बंद होकर फेसबुक पर खबरें ब्रेक कर रहे हैं। बीजेपी के कोषाध्यक्ष के पास भारतीय अर्थव्यवस्था की सारी कुंजी है।" आरएसएस का "अदृश्य हाथ" जहाज को चट्टानों की तरफ ले जा रहा है और ऐसे में अक्लमंद लोग डूबता जहाज छोड़कर भाग रहे हैं। इस ट्वीट की चौथी लाइन में पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए लिखा, "इस बीच, कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं। सब ओर हंगामा बरपा हुआ है।"

अरुण जेटली का फेसबुक पोस्ट
बता दें कि राहुल गांधी का ये ट्वीट वित्त मंत्री के उस फेसबुक पोस्ट के बाद आया है जिसमे उन्होंने अरविंद सुब्रमण्यन के वित्त मंत्रालय से इस्तीफा देने की जानकारी दी थी। इस पोस्ट में वित्त मंत्री ने लिखा था, पारिवारिक कारणों की वजह से अरविंद सुब्रमन्यन अमेरिका लौटना चाहते हैं। उनके कारण व्यक्तिगत हैं, लेकिन उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। मेरे पास उनसे सहमत होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। जेटली ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से मुझे उनके व्यक्तित्व, ऊर्जा, बौद्धिक क्षमता और विचारों की कमी खलेगी।

Created On :   20 Jun 2018 11:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story