चीनी राजदूत से मिलने के बाद विवादों में फंसे राहुल गांधी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
चीनी राजदूत से मिलने के बाद विवादों में फंसे राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद के बीच चीनी दूतावास के एक बयान के बाद राहुल गांधी सबके निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, चीनी दूतावास के आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार सुबह एक बयान जारी कर कहा गया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 8 जुलाई को भारत के चीनी राजदूत लू झाओहुई से मुलाकात की और वर्तमान के द्विपक्षी संबंधों पर विचार साझा किए। हालांकि इस बयान पर विवाद होने के बाद चीनी दूतावास की वेबसाइट से इसे हटा लिया गया है।

china

इस बयान के बाद कांग्रेस ने साफ मना कर दिया है कि राहुल गांधी ने किसी चीनी अधिकारी से कोई मुलाकात नहीं की है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अभी पिछले हफ्ते ही 3 केंद्रीय मंत्रियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की G20 सम्मेलन में चीनी पीएम शी जिनपिंग से मुलाकात पर सवाल उठाए। साथ ही सुरजेवाला ने पीएम मोदी का 2013 में किया गया एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें मोदी ने लिखा था कि भारत एक मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। चीन भारत की सीमाओं में घुस रहा है, पाकिस्तान सीमा पर सैनिकों को मार रहा है और सरकार इस पर कुछ नहीं कर रही

 

china1

उन्होंने इसके साथ जी20 में हुई मोदी और जिनपिंग के मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ओह, भक्तों को इस दोहरेपन पर बोलने के लिए मना किया गया है। हम भूल जाते हैं कि बीजेपी के प्रवक्ताओं और भक्तों को एक ही स्क्रिप्ट दी जाती है।'

राहुल गांधी ने अभी पिछले हफ्ते ही ट्विटर पर सवाल उठाया था कि पीएम मोदी सिक्किम के डोका ला विवाद की वजह से भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव पर चुप क्यों हैं?

Created On :   10 July 2017 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story