मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, जारी किया नोटिस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत NDA सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। TDP और YSR कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव जारी किए जाने के बाद अब कांग्रेस ने भी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा सेक्रेटरी जनरल को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में लिखा कि 27 मार्च को संसद के संशोधित कार्यक्रम में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को शामिल किया जाए। कांग्रेस के पास लोकसभा में इस समय कुल 48 सांसद मौजूद हैं। इस तरह सरकार के खिलाफ प्रस्ताव लाने के लिए 50 सांसदों का आंकड़ा आसानी से जुट जाएगा। बता दें सदन नहीं चलने के कारण अभी TDP और YSR कांग्रेस के प्रस्ताव पर अभी चर्चा नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि लोकसभा में यह लगातार तीसरा हफ्ता है, जब सदन की कार्यवाही बिना किसी कामकाज के स्थगित करनी पड़ी।
आसानी से परीक्षा पास कर सकती है BJP
केंद्र की तरफ से आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा जिए जाने के बाद सबसे पहले YRS कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया था। BJP की लंबे समय से सहयोगी रही TDP ने इसके बाद सरकार से अपना नाता तोड़ने का फैसला लिया और खुद अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। इन दोनों पार्टियों के प्रस्ताव को शुरू से ही समर्थन दे रही कांग्रेस ने अब खुद ही सदन में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। बता दें कि फिलहाल अविश्वास प्रस्ताव लाने से मोदी सरकार के ऊपर कोई खतरा नहीं है। सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 272 सांसदों की जरुरत होगी जबकि BJP के पास लोकसभा में कुल 273 संसद मौजूद हैं, जिन के बल पर वह आसानी से इस परीक्षा को पास कर लेगी। हालांकि मोदी सरकार के लिए उसके सहयोगी दलों और पुराने गठबंधन के साथियों के नाराज होने की खबरें थोड़ी मुश्किलें जरूर बढ़ा सकती हैं।
Created On :   23 March 2018 7:37 PM IST