'GST का सत्र आधी रात बुलाया जाता है, लेकिन किसान को दबाया जाता है'

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित किसान आक्रोश रैली में बीजेपी और आरएसएस को किसान और मजदूर का विरोधी बताया है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक में सिद्धारमैया और पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार बनी थी। दोनों मुख्यमंत्रियों ने 24 घंटे में किसानों का कर्ज माफ कर दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दबाव में आकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है। GST को लेकर भी राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जीएसटी को धूमधाम के साथ लागू करने के लिए आधी रात को चुना। मैंने उनसे पहले ही कहा था कि जीएसटी गरीबों के ऊपर लादा गया टैक्स है।
राहुल गांधी ने कहा कि 'बीजेपी जीएसटी लागू करने के लिए आधी रात को संसद का विशेष सत्र बुला लेती है, लेकिन किसान की आवाज को संसद में उठाने की अनुमति नहीं दी जाती है'।यह किसान आक्रोश रैली राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आयोजित की गई है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का कहना है कि राहुल गांधी किसानों की पीड़ा सुनने और सरकार तक पहुंचाने के लिए यहां आ रहे हैं, क्योंकि सरकार किसानों की स्थिति सुधारने के लिए कुछ नहीं कर रही है।
कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राहुल इसके बाद गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में रैलियां करेंगे। मध्यप्रदेश में डेढ़ माह में 45 किसान आत्महत्या कर चुके हैं और छह किसानों को पुलिस गोलियों से भून चुकी है, जबकि छत्तीसगढ़ में 15 दिनों में 12 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।
Created On :   19 July 2017 3:20 PM IST