गले मिलने पर राजनीति, मुंबई कांग्रेस ने लगाए मोदी को गले लगाते राहुल के पोस्टर

- पोस्टर पर लिखा- नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे।
- मुंबई के अंधेरी इलाके में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लगाए राहुल गांधी-पीएम मोदी का पोस्टर।
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कांग्रेस का पोस्टर।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई कांग्रेस ने अंधेरी में एक पोस्टर लगाया है जिसमें राहुल गांधी की पीएम मोदी को गले लगाने वाली तस्वीर छापी गई है। तस्वीर के ठीक पास में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है "नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे", मुंबई की तरह ही उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी ऐसा ही एक पोस्टर लगाया है। जिसको सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस पोस्टर में लिखा है, "पाकिस्तान भेजने वाले अंधभक्तों यह है हमारा संस्कार।" इसके साथ ही लिखा हुआ है, "गाली के बदले, गले लगाने की शुरुआत।"
The posters of Rahul Gandhi hugging PM Modi were put up by Mumbai Congress in Andheri https://t.co/EznfCSvzP2
— ANI (@ANI) July 22, 2018
शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर अपना भाषण देने के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गले लगे थे। जिसके बाद से राहुल गांधी को लेकर सोशय मीडिया पर कई तरह की टिप्पणी की जा रही है। पीएम मोदी के गले लगते हुए फोटो और वीडियो वायरल किए जा रहे है। इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि पीएम मोदी जब पाकिस्तानी पूर्व पीएम नवाज शरीफ से गले मिलना स्वीकार कर सकते हैं तो वह अपने ही देशवासी से गले मिलना क्यों नहीं पचा पा रहे। कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलना मोदी के लिए बहुत बड़ा ‘आश्चर्य’ रहा और इससे ‘नफरत और हिंसा’ की उनकी राजनीति का पर्दाफाश हो गया।
Created On :   22 July 2018 11:45 AM IST