मेघालय के नए सीएम बनने जा रहे कॉनराड संगमा के बारे में 10 खास बातें..

Conrad Sangma is going  to be the new chief minister of Meghalaya
मेघालय के नए सीएम बनने जा रहे कॉनराड संगमा के बारे में 10 खास बातें..
मेघालय के नए सीएम बनने जा रहे कॉनराड संगमा के बारे में 10 खास बातें..

डिजिटल डेस्क, मेघालय। मेघालय में 21 सीटें जीतकर भी कांग्रेस सत्ता से दूर रह गई और बीजेपी महज 2 विधायकों के साथ सरकार में शामिल होने जा रही है। NPP लीडर कॉनराड संगमा ने राज्यपाल गंगा प्रसाद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।वह दस साल पुरानी कांग्रेस की मुकुल संगमा सरकार को हटाकर नए सीएम बनने जा रहे हैं। कॉनराड मंगलवार सुबह 10:30 बजे शपथ लेंगे। बता दें कि 7 मार्च को मौजूदा सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। सोमवार तक नई सरकार की पूरी तस्वीर साफ़ होने की बात कही जा रही है। कॉनराड संगमा राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। बता दें कि इससे पहले वह आठवीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका अदा कर चुके हैं।

कौन हैं कॉनराड संगमा
 

  1. कॉनराड संगमा का जन्म 27 जनवरी 1978 को मेघालय के तुरा जिले में हुआ था।
  2. वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी. ए. संगमा के पुत्र हैं।
  3. उनकी स्कूली शिक्षा सेंट कोलम्बस विद्यालय, नई दिल्ली से पूरी हुई है।
  4. उच्च शिक्षा लंदन विश्वविद्यालय तथा पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय से हुई है।
  5. वे पूर्व में आठवीं मेघालय विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।
  6. वे 2008 में मेघालय के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री भी बने थे।
  7. वर्तमान में वे तुरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए हैं।
  8. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1990 के दशक में अपना राजनैतिक जीवन शुरू किया। उस समय वे अपने पिता पी.ए.संगमा के चुनाव प्रबंधक थे।
  9. वे मेघालय विधानसभा चुनाव, 2008 में अपने भाई जेम्स संगमा के साथ पहली बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से विधायक बने थे।
  10. उन्होंने प्रदेश कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग संभाले, जिसमें वित्त, वाणिज्य, पर्यटन तथा सूचना प्रसारण प्रमुख थे।

Created On :   4 March 2018 11:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story