पूर्वा एक्सप्रेस को पलटने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर डाला गया था सीमेंट का खंभा

conspiracy to overturn Purva Express cement pole was put on track
पूर्वा एक्सप्रेस को पलटने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर डाला गया था सीमेंट का खंभा
पूर्वा एक्सप्रेस को पलटने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर डाला गया था सीमेंट का खंभा

डिजिटल डेस्क, फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर-कुरस्तीकला रेलवे स्टेशन के बीच रविवार तड़के पूर्वा एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की गई। हालांकि अराजक तत्व इस कोशिश में नाकाम रहे। बता दें कि ट्रैक पर सीमेंट का खंभा रख कर इलाहाबाद से कानपुर जा रही पूर्वा एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश रची गई थी। इस मामले में रेलवे की धारा 51 के तहत अज्ञात लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। 

 

अधिकारियों ने की जांच


बता दें कि जैसे ही ट्रेन उस जगह से गुजरी, पहिये के नीचे तेज आवाज होने पर ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन रोक दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे अफसरों ने जांच पड़ताल की। आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चालक ने रेलवे अधिकारियों की जानकारी दी और करीब 20 मिनट रुकने के बाद 3.35 बजे कानपुर की ओर रवाना हो गए।

 

रेलवे में मचा हड़कंप

ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश की सूचना पर रेलवे में हड़कंप मच गया। वहीं यातायात निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि घटना स्थल के पास तीसरी लाइन के निर्माण का काम चल रहा है। मेन लाइन और तैयार की जा रही नई लाइन के बीच पत्थर के पिलर में तार लगा कर डिवाइडर तैयार किया जा रहा है। किसी ने उसी  का एक पिलर ट्रैक पर रख दिया।आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना है कि किसी ने ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश की है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीमेंट के खंभे को जांच के लिए इलाहाबाद भेज दिया गया है।

Created On :   7 May 2018 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story