दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में कोरोना, वायु प्रदुषण के बीच दशहरा संपन्न

October 25th, 2020

हाईलाइट

  • दिल्ली में कोरोना, वायु प्रदुषण के बीच दशहरा संपन्न

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस महामारी और वायु प्रदूषण पर रोक लगाने के चलते इस साल दशहरा के पावन पर्व पर छोटे-छोटे रावण का पुतला जलाया गया, ताकि इससे भीड़ पर भी काबू पाया जा सके, वहीं साथ-साथ वायु प्रदूषण पर लगाम लगाया जा सके।

दिल्ली के रामलीला मैदान में गुलाबी रंग के रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद का छोटा पुतला जलाया गया। यहां के आयोजकों ने इस बार अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए कार्यक्रम संपन्न किया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन किया गया। प्रवेशद्वार पर सैनिटाइजर, फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर खासा ध्यान दिया गया।

इधर, शास्त्री पार्क में भी रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद का पुतला जलाकर दशहरा मनाया गया।

दिल्ली धार्मिक संघ राजधानी में बड़े पैमाने पर दशहरा सामरोह का आयोजन करता है। इसने इस साल अतिरिक्त सावधानी बरती और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग और साथ शहर के वायु प्रदूषण का खासा ध्यान रखा।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लव-कुश रामलीली कमेटी को बधाई दी।

उन्होंने कहा, उन्होंने लव-कुश रामलीला समिति, दिल्ली की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध रामलीला आयोजकों में से एक है, ने इस साल के दशहरा और रावण दहन सामारोह को रद्द कर दिया है। वे इसके बजाय पिछले साल के जश्न का प्रसारण करेंगे।

एवाईवी/एसजीके