Coronavious outbreak: नवरात्रि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ-आग्रह

Coronavious outbreak: PM Modis nine requests on Navratri
Coronavious outbreak: नवरात्रि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ-आग्रह
Coronavious outbreak: नवरात्रि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ-आग्रह
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ने देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा
  • पीएम मोदी ने नवरात्रि पर देशवासियों से 9 आग्रह किए
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायस को बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने  देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए कहा। वहीं पीएम ने  कहा कि कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है, ये शक्ति उपासना का पर्व है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों से 9 आग्रह किए।

 नवरात्रि पर पीएम मोदी के नौ-आग्रह:

1. प्रत्येक भारतवासी सजग रहे, सतर्क रहे, आने वाले कुछ सप्ताह तक,  जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें.

2. 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें.

3. इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, जनता-कर्फ्यू का पालन करें.

4. दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम को 5 बजे 5 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें.

5. रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं.

6. वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित Covid-19 Economic Response Task Force से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह.

7. व्यापारी जगत से, उच्च आय वर्ग से, दूसरों का वेतन  न काटने का आग्रह.

8. देशवासियों से सामान संग्रह न करने, Panic Buying न करने का आग्रह.

9. आशंकाओं और अफवाहों से बचने का आग्रह.

 

 

Created On :   19 March 2020 4:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story