भारत में 2018 में अपराध के मामलों में 1.3 प्रतिशत बढ़ोतरी : एनसीआरबी

Crimes in India rise 1.3 percent in 2018: NCRB
भारत में 2018 में अपराध के मामलों में 1.3 प्रतिशत बढ़ोतरी : एनसीआरबी
भारत में 2018 में अपराध के मामलों में 1.3 प्रतिशत बढ़ोतरी : एनसीआरबी
हाईलाइट
  • भारत में 2018 में अपराध के मामलों में 1.3 प्रतिशत बढ़ोतरी : एनसीआरबी

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में वर्ष 2017 के मुकाबले 2018 में अपराध के मामलों में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट क्राइम इन इंडिया-2018 से इस बात का खुलासा हुआ है।

गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले एनसीआरबी के अनुसार, 50.74 लाख अपराध दर्ज हुए। इसमें से 31.32 लाख भारतीय दंड सहिता (आईपीसी) और 19.14 लाख विशेष स्थानीय कानून (एसएलएल) के तहत वर्ष 2018 में दर्ज हुए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मामलों के पंजीकरण में कुल 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, लेकिन 2018 में प्रति लाख जनसंख्या अपराध दर 2017 के 388.6 से घटकर 383.5 हो गई।

एनसीआरबी की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया कि 2018 में देश भर में अपहरण के कुल 1.05 लाख मामले दर्ज किए गए। वहीं 2017 में इनकी संख्या 95,893 थी। अपहरण के मामलों में 10.3 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली।

वर्ष 2018 में 29,017 हत्या के मामले दर्ज किए गए। यह 2017 के मुकाबले 1.3 प्रतिशत अधिक रहे।

दुर्घटना में हुई मौते का आंकड़ा भी बढ़ा। वर्ष 2017 में यह 3,96,584 थी, वहीं 2018 में यह बढ़कर 4,11,824 हो गई।

Created On :   9 Jan 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story