बिहार में अपराधियों ने लूटे 31 लाख रुपये

Criminals looted Rs 31 lakh in Bihar
बिहार में अपराधियों ने लूटे 31 लाख रुपये
बिहार में अपराधियों ने लूटे 31 लाख रुपये
हाईलाइट
  • बिहार में अपराधियों ने लूटे 31 लाख रुपये

समस्तीपुर, 24 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में सरकार और पुलिस के लाख दावों के बाद भी राज्य में आपराधिक घटनाएं नहीं रुक रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को समस्तीपुर शहर के काशीपुर लखना चौक पर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के 31 लाख रुपये से ज्यादा की राशि लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने एमके ट्रेडर्स नामक होम मटेरियल के कर्मियों से 31़ 75 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।

उन्होंने बताया, प्रतिष्ठान के दो कर्मी इंद्रजीत कुमार एवं संजय ठाकुर दुकान का दो दिनों का कलेक्शन लेकर गोला रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने जा रहे थे, तभी लखना चौक के समीप एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधी ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया और हथियार के बल पर रुपये वाला बैग छीनकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। समस्तीपुर (सदर) पुलिस उपाधीक्षक प्रीतीश कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं तथा अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है।

Created On :   24 Feb 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story