सीआरपीएफ जवान दे पाएंगे परिवार को समय, छुट्टियां बढ़ाने पर विचार

Crpf plans to enhance annual holiday for jawans on army lines
सीआरपीएफ जवान दे पाएंगे परिवार को समय, छुट्टियां बढ़ाने पर विचार
सीआरपीएफ जवान दे पाएंगे परिवार को समय, छुट्टियां बढ़ाने पर विचार
हाईलाइट
  • आकस्मिक अवकाश 15 की जगह 28 करना का विचार।
  • जल्द होगा अधिकारिक फैसला।
  • सीआरपीएफ जवानों की छुट्टियां बढ़ाने पर विचार।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेना के तर्ज पर अब सीआरपीएफ के जवानों को भी छुट्टियां मिलेंगी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अपने जवानों के अवकाश वृद्धि पर विचार कर रहा है। इससे देश की सुरक्षा में तैनात किए गए जवानों को अधिक आराम मिलेगा। वह अपने परिवार को भी समय दे पाएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ अपने जवानों और कमांडिंग अधिकारियों को वर्ष में 13 और आकस्मिक अवकाश में वृद्धि पर विचार कर रहा है। हालांकी सीआरपीएफ में सीओ रैंक तक के अधिकारियों को 60 अर्जित अवकाश और 15 दिनों का आकस्मिक अवकाश मिलते है। सीआरपीएफ आकस्मिक अवकाश की संख्या बढ़ाकर 28 करना चाहती है।

सेना में सिपाही से लेकर सेना प्रमुख को 60 अर्जित अवकाश और 28 आकस्मिक अवकाश मिलते है। चाहे वे शांति अभियान पर हो या किसी संचालन अभियान पर उन्हें इतना ही अवकाश मिलता है। इस व्यवस्था से जवानों को अपने कार्य की गतिविधि और अवकाश को अच्छी तरह मनाने में मदद मिल जाती है। अधिकारियों ने बताया कि तीन लाख से ज्यादा कर्मियों वाले बल के सभी फील्ड कमांडरों को अपना विचार व्यक्त करने को कहा है। जिसके बाद प्रस्ताव को गृह मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। 
 

Created On :   22 Feb 2019 8:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story