CRPF की सुरक्षा में सेंध, एजेंसियों के अलर्ट के बीच सरकारी गाड़ी चोरी

CRPF vehicle stolen in Delhi ahead of Republic Day
CRPF की सुरक्षा में सेंध, एजेंसियों के अलर्ट के बीच सरकारी गाड़ी चोरी
CRPF की सुरक्षा में सेंध, एजेंसियों के अलर्ट के बीच सरकारी गाड़ी चोरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बीच CRPF की कार चोरी होने से हड़कंप मच गया। इस घटना को सुरक्षा में भारी चूक माना जा रहा है। दरअसल सुरक्षा एजेंसियों ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पहले से ही अलर्ट जारी किया है। इसमे कहा गया है कि आतंकी किसी सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर हमलों को अंजाम दे सकते है। इस मामले की दिल्ली केआरके पुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मालूम हो कि सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जारी चेतावनी  में खास खासतौर से पुलिस, अर्धसैनिक बलों या फिर सेना की गाड़ी का जिक्र किया है।

 

Image result for republic day rehearsal


CRPF कैंप में पार्क थी गाड़ी

CRPF के डायरेक्टर जनरल स्टाफ कैंप से ये गाड़ी चोरी हुई है। दरअसल CRPF के जवान चेतराम ने 29 दिसंबर को ड्यूटी खत्म होने के बाद शाम करीब 7 बजे इस गाड़ी को  CRPF कैंप में पार्क किया था। दूसरे दिन सुबह जब गाड़ी लेने जवान पहुंचा तो वहां से गाड़ी गायब थी।  इस गाड़ी पर जम्मू-कश्मीर की रजिस्ट्रेशन प्लेट लगी हुई है। चोरी हुई टाटा सूमो कार का नंबर  JK 02 AW 5441 है।

 

Related image


आरके पुरम थाने में रिपोर्ट

सरकारी गाड़ी की चोरी होने की रिपोर्ट आरके पुरम थाने में 30 दिसंबर को दर्ज कराई गई है।  गाड़ी की तलाश में सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस जुटी हुई है। इसे ट्रैक करने के लिए तमाम टोल प्लाज़ा को निर्देश दिए गए हैं, वहां पर चौकसी बढ़ा दी गई है।  खास तौर से जो सड़क या हाईवे पंजाब, चंडीगढ़ या जम्मू कश्मीर की तरफ जाती हैं उन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

 

Related image


हमले की फिराक में आतंकी

गाड़ी चोरी होने से सुरक्षा एजेंसियों की इसलिए भी नींद उड़ी हुई है क्योंकि सीआरपीएफ पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के रडार पर है, घाटी में सुरक्षा बलों द्वारा शुरू की गई कार्रवाई के कारण पीओके और जम्मू-कश्मीर आधारित आतंकवादी समूह हमले की फिराक में है। बताया जाता है कि अल-क़ैदा और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे संगठन पुलिस और मिलिट्री पर हमले कर सकते है।  तीन दिन पहले, जैश आतंकवादियों ने कश्मीर में सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र पर एक फिदाइन हमला भी किया था। इस हमले में CRPF के पांच जवान शहीद हो गए थे। वहीं तीन फिदाइन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

Created On :   5 Jan 2018 9:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story