सीवीसी का निर्देश : कोरोना नियमों का पालन कर मनाएं सतर्कता जागरूकता सप्ताह

CVC directive: Celebrate Vigilance Awareness Week by following Corona rules
सीवीसी का निर्देश : कोरोना नियमों का पालन कर मनाएं सतर्कता जागरूकता सप्ताह
सीवीसी का निर्देश : कोरोना नियमों का पालन कर मनाएं सतर्कता जागरूकता सप्ताह
हाईलाइट
  • सीवीसी का निर्देश : कोरोना नियमों का पालन कर मनाएं सतर्कता जागरूकता सप्ताह

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन के दौरान कोरोना से जुड़ी गाइडलाइंस के सख्ती से पालन का निर्देश दिया है और कहा है कि कोविड-19 से जुड़ीं स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुरूप ही मंत्रालयों आदि सरकारी संगठनों में आयोजन हों। आयोग ने इस बार सतर्कता सप्ताह को सतर्क भारत, समृद्ध भारत थीम के साथ आयोजित करने का फैसला किया है।

आयोग के निर्णय के मुताबिक, आगामी 27 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच सतर्कता सप्ताह आयोजित होगा। आयोग ने बीते 9 सितंबर को सभी मंत्रालयों और विभागों को आयोजन के संबंध में गाइडलाइंस भेजी है, जिसमें कहा गया है कि आयोजन के दौरान सभी सरकारी संगठन अपनी आंतरिक गतिविधियों पर फोकस करें। छह महीने से अधिक समय से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण हो और शिकायतों की तत्परता से सुनवाई हो।

केंद्रीय सतर्कता आयोग ने फेसबुक, वाट्सअप, ट्विटर आदि सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के जरिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह के प्रचार-प्रसार का भी सरकारी संगठनों को निर्देश दिया है।

एनएनएम/एसजीके

Created On :   13 Sept 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story